पत्तियां
पेड़ पौधों का सबसे महत्वपूर्ण अंग पत्तियां
फिर भी सबसे उपेक्षित हैं पत्तियां
बिन पत्तियों के पेड़ का अस्तित्व
वीरान उजार खंडहर की तरह
हरियाली का ताज पेड़ो को मिलता है तुम्हीं से
बाग बगीेचों की सुंदरता भी है तेरे कारण
छोटी कोमल फिर भी बड़े काम की हैं ये पत्तियों
तेरे ही आश्रय में ठंडी छाया प्राप्त हम करते
जीवनदायिनी प्राण वायु का तुम हो स्रोत
पेड़ पौधे के पोषण की तुम पर ही जिम्मेदारी
कई प्रकार की औषधियों के लिए
तुम पर हैं मानव आश्रित
सभ्यता के आरंभ से मानव के लिए उपयोगी
कई काव्य ग्रंथों की रचना भोजपत्र पर की गई
धार्मिक कर्मकांड तेरे बिना अधूरे
शिव शंभू भी तभी प्रसन्न होते
जब अर्पित होता बेलपत्र
शालिग्राम की पूजा भी
तुलसी दल से होती पूरी
कितना बखान करूं इन पत्तियों की
छोटी होकर भी बहुत उपयोगी होती है पत्तियां..!
- © सचिन कुमार
#पत्तियां
#environment
picture credit : self
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें